संदेश

जुलाई, 2017 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं
चित्र
अरबपति विराट कोहली को छोड़नी पड़ सकती है ये लाखों की नौकरी मौजूदा समय में क्रिकेट के सबसे कमाऊ क्रिकेटर विराट कोहली के लिए बीसीसीआई ने एक फरमान जारी किया है. सूत्रों की मानें तो विराट कोहली को ऑयल एंच नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) का मैनेजर पद छोड़ने के लिए कहा है. बता दें कि विराट कोहली फिलहाल श्रीलंका टूर पर हैं और गॉल टेस्ट खेल रहे हैं. इसी दौरान बीसीसीआई ने उन्हें संदेश भेजा है. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के नियम के कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट के अनुसार, खिलाड़ियों को प्राइवेट फर्म में काम नहीं करने की बात कही गई है. सुप्रीम कोर्ट की क्रिकेट प्रशासक समिति (सीओए) ने बोर्ड को यह स्पष्ट कर दिया है कि कोई भी खिलाड़ी किसी सरकारी या सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के पदों पर नहीं रह सकता है. इसी के तहत बीसीसीआई ने विराट से पद त्यागने के लिए कहा है. आने वाले समय में विराट के अलावा कई अन्य खिलाड़ियों के लिए भी फरमान जारी हो सकता है. देखा जाए तो विराट के लिए ये काम मुश्किल भी नहीं होगा. क्योंकि, विराट की कमाई ही साल की 100 करोड़ से ज्यादा है. ऐसे वे लाखों की नौकरी की परव...
चित्र
                     Xiaomi Mi Max 2 ₹16,999 Free  Shipping      Free  Shipping ₹16,999    The  Xiaomi Mi Max 2  runs  Android 7.1.1 Nougat The smartphone has a  6.44-inch Full HD IPS LCD display It has a  12MP rear camera  with an  LED flash  and a  5MP front-facing camera The device is powered by a  2GHz   octa-core Snapdragon 625 processor  and  4GB RAM   View more ›› Xiaomi Mi Max 2 Price In India Xiaomi Mi Max 2 Price starts at Rs. 16,999. The  lowest price of Xiaomi Mi Max 2  is at Mi. Mi Max 2 is not available in other online stores. Expert Review Xiaomi Mi Mix 2 - Pros & Cons Good Stuff Big screen to enjoy videos and games Smooth and lag-free performance Huge battery for unin...